सगी भांजी को अपने हवस का शिकार बनाने वाले वहशी मामा को न्यायालय ने सुनाई 10 वर्ष सश्रम कारावास की सज़ा

अमीन शाह, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT:

खामगाव तहसील के एक गांव में एक मामा ने अपनी सगी भांजी के साथ कई बार दुष्कर्म किया था जिससे वह गर्भवती हो गई थी और उसने एक लड़की को जन्म दिया था। इस मामले में सोमवार को आरोपी मामा को न्यायालय ने दस वर्ष सश्रम कारावास और दो हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक खामगांव तहसील के एक गांव में 4 मई 2015 को एक मामा द्वारा अपनी भांजी को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाये जाने के मामले मे पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी मामा के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी का डीएनए टेस्ट भी करवाया था। इसमे बचे का पिता उसी के होने की बात भी सामने आई थी। इस मामले में 13 गवाहों के बयान लिये गये थे। इस मामले मे न्यायधीश आर.डी. देशपांडे ने आरोपी को दस साल की कैद और दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में सरकारी वकील वसंत भटकर और एडवोकेट आपटे ने पैरवी की।



from New India Times https://ift.tt/2N1ThVQ