Oppo ने भारतीय मार्केट में अपने Oppo A5 2020 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट उतार दिया है। ओप्पो ए5 2020 के नए मॉडल में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। ओप्पो ए5 2020 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की बैटरी 4,5000 एमएएच की है और स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। Oppo ए5 2020 के नए वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी। इस वेरिएंट को 14,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसे देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo A5 2020 specifications
ओप्पो ए5 2020 डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलता है। ओप्पो के इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच है और ये गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस है। नए Oppo फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।
ओप्पो ए5 2020 चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। Oppo A5 2020 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। ओप्पो ए5 2020 में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो ए5 2020 हैंडसेट 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2tjf6sE
via
IFTTT
Social Plugin