डीजल: सारे रिकॉर्ड तोड़ कर, साल का सबसे महंगा हुआ | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। भारत में महंगाई को कम और ज्यादा करने की ताकत रखने वाला डीजल सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल की सबसे ज्यादा कीमत पर पहुंच गया। पहली बार डीजल ₹71 पार कर गया। 2019 साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को डीजल के दाम 71.86 रुपए है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की वेबसाइट पर उपलब्ध रेट्स के मुताबिक, साल 2019 में पेट्रोल के दाम 6.3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ें है। वहीं, इस दौरान एक लीटर डीज़ल के दाम 5.1 रुपये बढ़े हैं। हालांकि, साल के आखिरी दिन यानी मंगलवार (31 दिसंबर 2019) को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 10 पैसे बढ़कर 75.14 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, डीज़ल की कीमतों में 18 पैसे की तेजी आई है। दिल्ली में डीज़ल के नए दाम बढ़कर 67.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोल-डीज़ल के दाम- इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata), मुंबई (Mumbai) और चेन्नई (Chennai) में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.71 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। चारों महानगर में डीजल क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 और 71.86 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/35cOwPp