छात्रा ने दीक्षांत समारोह में डिग्री लेते हुए फाड़ी CAA की कॉपी


कोलकाता: जाधवपुर विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री ग्रहण करने के दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की प्रति फाड़कर विरोध जताया. छात्रा ने कहा कि इस विवादास्पद कानून का विरोध करने का उसका यह तरीका है.

खुद को कला विभाग की छात्रा बताने वाली देबोस्मिता चौधरी ने कहा कि उसने सीएए के दस्तावेज को 'कूड़े' में डालने का इसलिए चुनाव किया क्योंकि यह सच्चे नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए बाध्य करता है. इस दौरान मंच पर कुलपति, उपकुलपति और रजिस्ट्रार मौजूद थे.चौधरी ने कहा ... मेरे साथी दीक्षांत समारोह स्थल के द्वार पर धरने पर बैठे हैं.' दिन में प्रदर्शनकारियों ने दीक्षांत समारोह में शिरकत के लिए पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोका.
( सोर्स : एनडीटीवी )

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ENlsDk
via IFTTT