यूपी के अमरोहा की नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला लकड़ा का है जहाँ बीजेपी नेता सैयद मुर्तजा आगा काजमी की इसलिए पिटाई की गई क्योंकि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA की खूबियाँ बता रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया तथा मारपीट कर घायल कर दिया।
सैयद मुर्तजा आगा काजमी अमरोहा के मुहल्ला घेरकरम अली खां के रहने वाले हैं तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री हैं। बता दें कि बीजेपी की अल्पसंख्यक शाखा लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में समझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
मामले में बीजेपी नेता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपिन ताडा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते सप्ताह प्रदर्शन को देखते हुए अमरोहा में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
काजमी ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ला में एक दुकान पर गया और मुस्लिमों के बीच सीएए और एनआरसी को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा था।’
(न्यूज सोर्स : कोहराम )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SyGMod
via
IFTTT
Social Plugin