उत्तर प्रदेश के मेरठ में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुस्लिमों के समूह को मेरठ के एसपी सिटी द्वारा पाकिस्तान चले जाने के लिए कहने वाले वीडियो पर विवाद पैदा हो गया है. इस मामले को लगातार पार्टी और नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा हमला बोला है.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, ''मैंने भारत के मुसलमानों में कट्टरता रोकने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. यह अधिकारी मेरे सभी प्रयासों को निष्फल कर रहा है.''
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस भी अधिकारी ने इस तरह की बात कही है उसे बर्खास्त ही नहीं गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए. वहीं तारिक अनवर का कहना है कि अगर पुलिस का कोई सीनियर अधिकारी इस तरह की बातें कर रहा है तो समझ लीजिए देश कहां जा रहा है.
वीडियो अखिलेश नारायण सिंह को विडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि ''जो काली पट्टी बांध रहे हों, बता रहा हूं. वो पाकिस्तान चले जाएं. फ़्यूचर काला होने में सेकेंड भर लगेगा, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा. जिंदगी भी काली हो जाएगी. देश में नहीं रहने का मन है तो चले जाओ. खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का. उसके बाद उन्होंने कहा कि इस गली को मैं और गली मुझे याद हो गई है, याद रखना मुझे याद हो जाता है तो मैं नानी तक पहुंचता हूं. सबकी फोटो ले ली गई है. याद रखना. अगर कुछ हुआ तो तुम लोग भी क़ीमत चुकाओगे.''
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37ghVtk
via
IFTTT
Social Plugin