अपने ही चाचा के घर चोरी करने के आरोप में हुआ भतीजा गिरफ्तार

अमीन शाह, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT:

रविवार के दिन लोणार तहसील के चिंचोली सांगळे गांव में एक किसान के घर से 15 लाख रुपये की चोरी हो गई थी। इस मामले में मिली शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर खोजबिन शुरू की तो चौका देने वाला सच सामने आया, यहां भतीजे द्वारा ही चाचा के घर चोरी करने की बात सामने आई। इस मामले में पुलिस ने चोरी के माल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिंचोली सांगळे गांव के निवासी भास्कर जाधव 65 के घर दिनदहाड़े किसी चोर ने खिड़की तोडकर घर में घुसकर 9 लाख 10 हजार 500 रूपये कैश और सोने के जेवर ऐसा कुल मिलाकर 15 लाख का माल चुरा लिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने शक की बिना पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था मगर उन लोगों के चोरी न करने की बात सामने आई तभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी डी.बी. तड़वी ने चतुराई दिखाते हुए थानेदार राजेंद्र माली की मदत से इसी गांव के निवासी विशाल सुभाष जाधव को 24 घन्टे के भीतर ही हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उसने चोरी करने की बात कबूल की और चोरी का माल भी पुलिस को दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है।



from New India Times https://ift.tt/2MqyMSk