धौलपुर पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, पिछले एक साल से गुजरात व यूपी के आगरा में छुपकर कर रहा था काम

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां श्री वासुदेव सिंह आरपीएस के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मनियां पुलिस ने एक साल पुराने बलात्कार के प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा बताया कि दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को श्री परमजीत सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना मनियां व उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कानि. नेत्रपालसिंह, कानि. ओमप्रकाश, कानि. रामकिशोर की पुलिस टीम ने पिछले एक साल से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी मयंक कुशवाह पुत्र राजकुमार जाति कुशवाह निवासी रसूलपुर सराय ख्वाजा खेरिया मोड आगरा थाना शाहगंज जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकदमा नम्बर 271/18 धारा 354(घ), 506, 376 आईपीसी के तहत थाना मनियां में दर्ज है। इस मामले में आरोपी मयंक कुशवाह की तलाश कराई गई लेकिन मुल्जिम ने इस दौरान गुजरात में रह कर पत्थर का काम किया फिर इसके बाद आगरा में रह कर एक निजी हॉस्पिटल में कार्य किया। उक्त मुल्जिम बड़ा ही शातिर किस्म का है क्योंकि इसने पुलिस से बचने के लिए घटना के बाद मोबाइल रखना व सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया था। मुल्जिम मयंक कुशवाह से पूछताछ जारी है।



from New India Times https://ift.tt/2Q0tnDL