लालची पति ने किया सारी हदों को पार, पहले पत्नी पर खोलता हुआ चाय उंडेला और फिर कुछ दिनों बाद परिजनों के साथ मिलकर पत्नी के हाथ तोड़कर दे दी तलाक, एसपी के निर्देश के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला के ऊपर अत्याचार की सारी सीमाएं पति ने पार कर दी है। वही पति जो साथ जीने और मरने की कसमें खाई थी उसने दहेज की लालच में पहले अपनी बीवी को तरह-तरह से यातनाएं दी और फिर हाथ तोड़कर व तलाक देकर उसे घर से भगा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सम्मानपुर थाना क्षेत्र का शबी अब्बास उर्फ एहतेशाम पुत्र इम्तियाज, निवासी ग्राम लखनिया थाना सम्मानपुर पीड़िता राना बानो पुत्री फिदा हुसैन,भौरा थाना जहांगीर गंज की निकाह शबी अब्बास के साथ 5 वर्ष पहले मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई थी।
निकाह के बाद से ही शबी अब्बास अपनी पत्नी को आए दिन गाली- गलौज मारना पीटना के साथ दहेज की मांग किया करता था। एक बार मांग पूरी ना होने पर खोलते हुए चाय को पत्नी के ऊपर फेंक दिया जिसके बाद मायके वालों ने किसी भी तरह 50,000 रुपये की व्यवस्था की।
कुछ दिन ठीक ठाक चला फिर ससुराल वालों ने महिला का हाथ तोड़कर घर से धक्के मार कर निकाल दिया और पति ने तलाक दे दिया। इस संबंध में पीड़िता राना बानो ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से कार्रवाई की गुहार लगाई जिसमें कप्तान ने क्षेत्रीय थाना सम्मानपुर को फटकार लगाई और निर्देशित किया की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो मगर महीनों बीतने के बावजूद भी थाने की पुलिस एसपी के आदेश को दरकिनार कर दी और आज तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।



from New India Times https://ift.tt/2tN57vX