त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी नगर में विजय दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर पूर्व सैनिक को को सम्मान किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के पटेल द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के सफल प्रयास के चलते ही विजय हासिल हुई थी। नगर पालिका अध्यक्ष मयंक चोरसिया ने कहा कि विजय दिवस जो हम मना रहे हैं यह हजारों बलिदान से हमें मिली है जिसे हमें नहीं भूलना चाहिए। कांग्रेस के अध्यक्ष संजय बृजपुरिया ने कहा कि एक मात्र इंदिरा गांधी की रणनीति थी कि पाकिस्तान को 2 हिस्सों में बांट दिया। पूर्व वायु सेना से रिटायर हुए ए के मिश्रा ने अपने उस समय के युद्ध एवं उस समय की परिस्थिति के बारे में युवाओं को जानकारी दी। इसी प्रकार जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, अनंतराम रजक द्वारा अपनी बात रखी गई। कार्यक्रम में तहसीलदार कुलदीप पाराशर, एसडीओ पीएचई प्रांजलि राय, जनपद सीईओ पूजा जैन सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/34rnEL1
Social Plugin