अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

शिवसेना का अस्तित्व मिटाने की भाषा बोलने वालों को अब उनका स्थान बताने का समय आ गया है। चेतक फेस्टिवल में करोड़ों रुपए के गड़बड़ियों के चलते महाविकास आघाडी सरकार ने इस साल सारंगखेड़ा अश्व मेला को अनुदान नहीं दिया है। आगमी ज़िला परिषद चुनावों में शिवसेना पर्दाफाश करेगी, इस तरह का हमला शिवसेना संपर्क प्रमुख थोरात ने शिंदखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयकुमार रावल पर किया है।
शिंदखेड़ा में शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन के अंदर सेना संपर्क प्रमुख बबनराव थोरात ने जोरदार हमला पूर्व पयर्टन मंत्री तथा वर्तमान विधायक जयकुमार रावल पर बोला। उन्होंने आरोप लगाया है कि तत्कालीन मंत्री रावल ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए चेतक फेस्टिवल के नाम पर पर्यटन विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। इस तरह की अनियमितताओं के कारण महा विकास आघाडी सरकार ने इस साल चेतक फेस्टिवल हेतु अनुदान राशि उपलब्ध नहीं कराई है।
जयकुमार रावल पर्यटन मंत्री रहते समय गुजरात की लल्लू एंड कंपनी ने 321 करोड़ रुपये चेतक फेस्टिवल का आयोजन नियोजन करने का ठेका दिया गया था जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाएं जाने के कारण रावल का असली चेहरा सामने आया है, इस तरह का वक्तव्य शिवसेना संपर्कप्रमुख बबनराव थोरात ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना संपर्क प्रमुख बबन राव थोरात ने कहा कि मंत्री रावल ने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए शिवसेना के राजकीय अस्तित्व मिटाने के लिए जोरदार प्रयास किए थे। ग्राम पंचायत त चुनाव में तुम्हारे स्थानिक विधायक जयकुमार रावल ने किस तरह की राजनिती की यह हमें मालूम है। जिला परिषद चुनाव में उन्होंने किए कारनामे सबके सामने लाएंगे इसलिए जिला परिषद पंचायत समिती चुनाव निष्ठा के साथ उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़े करेंगे।
शिंदखेडा शहर के भाजपा के मालीवाडा भाग के असंख्य कार्यकर्ताओं ने युवा सेना में तो अजंदे बुद्रुक के भाजप के कार्यकर्ताओ ने शिवसेना में प्रवेश किया। संपर्क प्रमुख बबनराव थोरात के हस्ते उन्हें शिवबंधन बांधा गया।
from New India Times https://ift.tt/38Id4CF
Social Plugin