साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा इस कड़ाके की ठंड में गरीब असहाय लोगों को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री पर गर्म कपड़े स्वेटर, टोपा कार्डिगन, कंबल, जैकेट आदि दिए गए ताकि लोगों को ठंड से बचाया जा सके।
इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है इसी के अंतर्गत मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर समिति के द्वारा कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोगों को ठंड से बचाना जिनके पास कपड़े नहीं है उन लोगों को आज कपड़े देकर इस कड़ाके की ठंड से बचाया है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव नीतू यादव ने कहा कि हम अपने घर में जो गर्म अधिक कपड़े हैं जो लोग अपने इस्तेमाल में नहीं लेते हैं उन कपड़ों को हम दूसरे लोगों को देकर दूसरे लोगों की मदद कर सकते हैं। प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ कोकल भाटिया ने कहा हमें गरीबों लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल, प्रदेश सचिव सुश्री कोकल भाटिया, मदन मोहन शर्मा, शुभम कुशवाह, नकुल शर्मा, प्रभाकर गुर्जर, अमित शर्मा, गौरव चौधरी, चेतन ठाकुर, सौरव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/2SxlAPf

Social Plugin