सीएए व एनआरसी को लेकर जमियत उलमा ए हिंद के बैनर तले धुले शहर में लाखों लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

सलीम शेख, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों की नाराजगी का आलम ये हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मसले पर लोगों के बीच में अपनी बात रखनी पड़ी लेकिन इससे मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया क्योंकि एनआरसी की बात गृहमंत्री अमित शाह से लेकर राष्ट्रपति के अभिभाषण तक में आ चुकी है।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। सभी प्रदेशों की सरकारों ने शुक्रवार और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस बंदोबस्त सख्ती कर दी थी और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था। बीते शुक्रवार को यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था लेकिन फिर भी कोई असर केंद्र सरकार पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है इसी के चलते धुले शहर में भी जमियत उलमा ए हिंद की ओर से एनआरसी, सीसीए के खिलाफ एक दिवसीय विशाल धरना आंदोलन 80 फुट रोड पर किया गया। इस एक दिवसीय धरना आंदोलन में मंच पर उपस्थित मान्यवरों ने मोदी सरकार का विरोध करते हुए एनआरसी, सीएए वापस लेने की बात रखी। लाखों की संख्या में मुस्लिम और अन्य समाज के लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए।



from New India Times https://ift.tt/2FcuiLb