मध्य प्रदेश पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे अवैध चंबल बजरी से भरे दो ट्रकों को धौलपुर में नाकाबंदी कर पकड़ा

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

मध्य प्रदेश पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे अवैध चंबल बजरी से भरे दो ट्रकों को राजस्थान पुलिस ने धौलपुर में नाकाबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है।

धौलपुर पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने बताया है कि 28 दिसंबर 2019 को धौलपुर पुलिस को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर दो अवैध चंबल बजरी से भरे ट्रक धौलपुर की सीमा में आ रहे हैं, सूचना मिलते ही अमित कुमार उप थाना कोतवाली के नेतृत्व में मय पुलिस टीम एवं कोबरा टीम के सागरपाडा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रक नम्बर आरजे- 11 जीबी 2823 व आरजे- 11 जीबी 3479 को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस ने अवैध चंबल बजरी से भरे दोनों ट्रकों को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग मुरैना मध्यप्रदेश के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने बताया है कि उक्त दोनों ही ट्रक मुरैना मध्यप्रदेश से प्रतिबंधित चम्बल बजरी भरकर ला रहे थे जो मध्यप्रदेश पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ कर धौलपुर तक पहुंच गये थे लेकिन सूचना मिलने पर धौलपुर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सागरपाडा चेक पोस्ट पर पकड़ लिया।



from New India Times https://ift.tt/2QxCUBj