जन सेवा संगठन के तत्वाधान में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

लखीमपुर-खीरी जिला के थाना संपूर्णा नगर अंतर्गत जन सेवा संगठन के तत्वाधान में रविवार को पब्लिक इंटर काॅलेज के मैदान में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एसएसबी 39वीं बटालियन व एसएसबी 49वी बटालियन, वन बीट हॉस्पिटल, जुनेजा क्लीनिक, लिमरा पॉलीक्लिनिक, जीवन पैथोलॉजी के डॉक्टरों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया साथ ही निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में आंख, दांत, हड्डी, फिजियोथेरेपी के लिए फिजिशियन डॉक्टर व महिला डॉक्टर भी उपस्थित रहे। वहीं मरीजों को निःशुल्क 150 चश्मे वितरित किये गए। आंखों को चेक कराने के लिए सैकड़ो पुरुष व महिलाएं लाइन में लगी दिखीं। कैंप में आंखों के लगभग 350 पर्चे, महिलाओं के 210, जनरल फिजिशियन के 250 के साथ 50 दांत के व 60 फिजियोथेरेपी के मरीजों फायदा उठाया। जन सेवा संगठन के द्वारा पर्चे बनाये गया व टेबलों पर मौजूद अलग-अलग चिकित्सकों ने मरीजों को चाय काफी पिलाते हुआ दवाई दिलाई। इस दौरान मानव चिकित्सा शिविर 39 बटालियन एसएसबी के डॉ संगीता, डॉ अजय गर्ग, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, डॉ शमीम बानो स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ जुल्फिकार लिमरा पॉलिक्लिनिक, डॉ गुरमीत जुनेजा, डॉ उदयवीर मौर्य, डॉ एसके कस्यप दांत, वन बीट भीरा से आँखों के डॉ जगजीत सिंह, डॉ आशीष व डॉ एसपी भास्कर, तरुण भसीन, सुगर व ब्लड जांच के लिये हरिओम श्रीवास्तव जीवन पैथोलॉजी ने की साथ ही दवाई वितरण में एसएसबी के फर्मासिस्ट मनोज के साथ डॉ राजेश कश्यप, डॉ सुखवीर सिंह, डॉ लवली व जन सेवा संगठन के वालांटियर मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2Z01Sgs