वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

पुलिस लाइन खीरी में प्रचलित रिक्रूट आरक्षियों का 6 माह का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आज 16 दिसंबर 2019 को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया तथा मान प्रणाम लिया गया।

इस अवसर पर जिला जज, एसएसबी कमांडेंट 39 बटालियन, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, विभिन्न थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, कई सम्मानित पत्रकार व रिक्रूट आरक्षियों के परिवारीजन सम्मिलित हुए। इस दौरान इंडोर व आउटडोर परिक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आरक्षीगण को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, लगन व समर्पण से कार्य करते हुए पुलिस की छवि उज्ज्वल बनाये रखने में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
from New India Times https://ift.tt/35pzM0k
Social Plugin