वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:
महेशपुर रेंज के निकटवर्ती गांव बुधेली नानकार में बाघ ने खेत पर गए युवक का शिकार कर दिया जबकि दूसरे युवक पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशपुर रेंज के गांव में कई महीनों से आए दिन होने वाली बाघ के हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके चलते वन विभाग पूरी तरह सक्रिय है और आए दिन बाघ एवं मनुष्य के संघर्ष को रोकने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि कराई जा रही हैं। जिसको लेकर लखनऊ वन विभाग के उच्च अधिकारी सहित गांव में जाकर कैंप भी कर रहे हैं।
महेशपुर रेंज के फॉरेस्टर रामप्रसाद नेता, जगदीश वर्मा, मतीन अहमद आदि ने बताया कि लखीमपुर के डीएफओ के अनुसार हम लोग रात को जाग जाग कर आठ आठ घंटों में बाघ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर गश्त कर रहे हैं। जिससे कोई अनहोनी घटना ना घट पाये। आज सुबह गांव निवासी लाल बिहारी पुत्र घासी (65) अपने खेत पर काम करने गया था। देर तक न लौटने पर उसके घर वालों ने खोजबीन सुरू की जिसके बाद उसका गांव के किनारे खेत में अध खाया शव मिला। वहीं दूसरी घटना रमेश पुत्र नत्थू(45 ) जोकि वह भी खेत पर गन्ना छिलाई करने के लिए गया था। जिस पर बाघ ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल और लहूलुहानकर दिया। ग्रामीण अपने को बचाता हुआ गांव की ओर भाग निकला और परिजनों ने उसको आनन फानन मे गोला अस्पताल को भेज दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं गांव वालों ने वन विभागसहित डायल 112 को सूचित किया। डायल 112 के सिपाही सूर्य धर्म द्विवेदी एवं अनिल यादव ने मौके पर पहुंच कर स्थित को नियंत्रित किया। जिसके पश्चात वन विभाग को सूचना की जिसके चलते क्षेत्र में ही गश्त कर रहे जगदीश वर्मा फॉरेस्टर एवं श्याम किशोर शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर करवाया और महेशपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी मोबिन आरिफ ने अपने समस्त स्टाफ सहित मौके पर पहुंच कर एस ओ हैदराबाद सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है ।समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणो का आक्रोश वन विभाग के खिलाफ साफ जाहिर हो रहा था।
from New India Times https://ift.tt/2u7ruMX
Social Plugin