सेंटा किड्स प्ले स्कूल में क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया गया

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले के सेंटा किड्स प्ले स्कूल में आज क्रिसमस डे समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एकत्र होकर मचकुंड रोड स्थित कुछ निर्धन और जरूरतमंद लोगों के घर पहुंची तथा विद्यालय द्वारा तैयार किए गए सैंटा क्लॉस के व्रत में उनकी जरूरत का सामान पहुंचा कर उन्हें इस कड़कती सर्दी से बचने का सहारा प्रदान किया, यह जरूरत का सामान विद्यालय स्टाफ व सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर इकट्ठा किया।

इस अवसर पर सेंटा किड्स की डायरेक्टर सबीना खान ने बताया कि कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर सेकंड तक के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ही अपने शिक्षिकाओं की मदद से पूरे विद्यालय को सेंटा क्लोज के के स्वागत के लिए तैयार किया तथा तथा विद्यालय में एक छोटा सा खुशियों का डोला तैयार किया जिसको क्रिसमस के विभिन्न उपहारों से भरकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया धौलपुर जिले में किसी भी विद्यालय द्वारा की गई इस तरह की यह एक अनूठी पहल है इस अवसर पर सभी बच्चों के साथ एक क्रिसमस पार्टी का भी आयोजन किया गया जिसके बाद सभी बच्चों को उपहार बांटे गए। इस अवसर पर विद्यालय के सहयोगी आजाद मिर्ज़ा, परवेज मिर्ज़ा व शिक्षिकाओं में प्रतीक्षा शर्मा, अर्चना शर्मा, तबस्सुम खान, अर्चना शर्मा, अंतिमा माहौर तथा प्रियंका शर्मा मौजूद थे।



from New India Times https://ift.tt/2SAbltN