इंदौर। मप्र के इंदौर स्थित पाटलपानी में एक निर्माणाधीन इमारत की टेंपररी लिफ्ट गिर गई। इस भयानक घटना में एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हुआ है। इमारत में हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के साथ-साथ, प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को इंदौर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महू में एक फार्महाउस की लिफ्ट क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें 6 लोगों की मौत हुई। पुलिस अधिकारी विनोद शर्मा ने कहा कि इस घटना में मारे गए एक शख्स की पहचान पुनीत अग्रवाल (Puneet Agarwal) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि यह भयंकर हादसा शाम को तकरीबन 6 बजे हुआ।
हादसे के कारणों की जांच
महू के पुलिस अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया, 'मृतकों में कारोबारी पुनीत अग्रवाल (53), उनकी बेटी पलक (27), दामाद कल्पेश (28), पौत्र नव अग्रवाल और दो बच्चे आर्यवीर, गौरव शामिल हैं।' शर्मा ने कहा कि इस हादसे में इस परिवार की निधि नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/36levpi

Social Plugin