योगी सरकार अब सांडों की नसबंदी करने वाली है। दरअसल सड़क पर घूम रहे आवारा व बेसहारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक अभियान शुरू होने वाला है। जिसमें सांडों की नसबंदी की जाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर कटाक्ष किया है और सरकार से अन्य समस्याओं से भी नपटने की नसीहत दी है।
इस पर अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जानवरों की समस्या से निपटने के साथ-साथ उन समस्याओं पर भी ध्यान दे जो लगातार घटती जीडीपी, प्रदेश में निवेश की शून्यता और बेरोज़गारी से त्रस्त इंसानों के लिए मुँह खोले खड़ी है। न जाने सत्ता के मद में चूर भाजपा को कब होश आयेगा।
( सोर्स : पत्रिका )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NNEFtJ
via
IFTTT
Social Plugin