आगर मालवा। मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में पुलिस द्वारा अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए पिटाई करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक आरक्षक सिंघम बनकर बस के ड्राइवर और उसके साथियों को लाठियों से पीट रहा है।
इसलिए आरक्षक ने की थी पिटाई
वायरल हुए इस वीडियो में वर्दी का रौब दिखाकर पुलिस आरक्षक कह रहा है," विधायक ने चुनरी यात्रा में आए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए 4 बसों की व्यवस्था के लिए कहा था, लेकिन बस ऑपरेटरों ने अपनी बसें नहीं भेजी।" बस इसी बात से नाराज होकर आरक्षक तेजाराम ने बस ड्राइवर और उसके साथियों की पिटाई कर दी।बस ऑपरेटरों ने की मामले में शिकायत
संबंधित मामले में नलखेड़ा थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने कहा कि विवाद की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि बस ऑपरेटरों ने आरक्षक के खिलाफ आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2noxbmM

Social Plugin