पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

शासकीय माध्यमिक विद्यालय आहू में पदस्थ प्रधान पाठक श्री भगवानलाल जी वर्मा अपने सेवा काल के समय को पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गये हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास एवं पूर्व डाइट प्राचार्य श्री जयंत जोशी उपस्थित थे।
श्री व्यास जी ने अपने उद्दबोधन में श्री वर्मा जी के कार्यों को सराहा तथा शिक्षक राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ नागरिक का निर्माता है इस बात को वर्मा जी ने चरितार्थ किया तथा अपने दोनों पुत्रों को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सेना में भेजा यह सम्मान कारक आचरण है।
इस अवसर को गरिमामय बनाने के लिए अनिल जी व्यास B.E.O. तिरला, B.R.C. श्री श्री गंगाराम अचाले, संकुल प्राचार्य श्री प्रवीण कुमार जैन आहू के साथ समीपस्थ संस्था के अध्यापक/ अध्यापिका के साथ ग्रामीण जनो ने सहभागिता की कार्यक्रम के सूत्रधार श्री ए.आर. सोलंकी माध्यमिक विद्यालय आहू थे।
शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। वह पद पर रहते हुए नई पीढ़ी को शिक्षित करता ही है पर सेवानिवृत्ति के बाद वह सुसंस्कृत समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उक्त विचार माध्यमिक विद्यालय आहू के प्रधानाध्यापक श्री वर्मा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर पूर्व डाइट प्राचार्य जयन्त जोशी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने श्री वर्मा को भारमुक्ति पत्रक व प्रशस्ति पत्र भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन आत्माराम सोलंकी ने किया। आयोजन में शासकीय विद्यालय के सहकर्मियों ने श्री वर्मा के कार्यकाल की सराहना की। कार्यक्रम में श्री वर्मा के बचपन के मित्र मुरलीदास महन्त, दिनेश शर्मा, अनिल माण्डलिक इन्दौर से आकर विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
from New India Times https://ift.tt/2pLQmb3
Social Plugin