रहीम शेरानी/मोहम्मद लिमखेड़ा, बांसवाड़ा (राजस्थान), NIT:

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ की विधायिका बहन रमीला खडीया अपने विधानसभा क्षेत्र मोहकमपुरा पाटडी में स्थित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया।
विधायिका रमिला खड़िया ने खेडा धरती घाटा की गोपालपुरा बावलिया पाडा मोहकमपुरा का दौरा किया। वहीं मोहकमपुरा के समीप पाटडी में बालिका होस्टल का निरिक्षण किया जहां पर अधिकांश पुराने पंखे लगे हुए थे। छात्रावास में 125 बालिकएं रहती हैं लेकिन निरीक्षण के समय 85 बालिकाएं उपस्थित थीं।

बालिकाओं ने बताया कि शौचालय में लाइट बंद है, मोहकमपुरा सीनियर स्टाफ की कमी बताई। विधायिका ने खाना खाकर स्वाद भी जाना। निरीक्षण के दौरान विधायिका बहन रमिला खड़िया के साथ कलावती ठाकुर, नारजी सिगाड, लक्षमण दामा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/30J1Jgp
Social Plugin