बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद भारतीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने उसकी रैंकिंग दो पायदान नीचे खिसकाते हुए A प्लस से A निगेटिव का रैंक कर दिया है।
शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक केयर एंड ब्रिकवर्क रेटिंग एजेंसी ने पतंजलि द्वारा रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिग्रहण से जुड़ी डील के बाद कंपनी की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करते हुए नई रैंकिंग जारी की है।
रेटिंग कंपनी केयर ने अपने बयान में कहा है कि रेटिंग में बदलाव पतंजलि आयुर्वेद से लेकर पतंजलि कंसोर्शियम अधिग्रहण द्वारा नई डील में धन के बड़े प्रवाह और उसके मद्देनजर वित्तीय जोखिम प्रोफाइल के कमजोर होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
रुचि सोया इंडस्ट्री पर करीब 9,345 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी को सबसे ज्यादा करीब 1800 करोड़ रुपये का लोन भारतीय स्टेट बैंक ने दिया है। इसके अलावा सेंट्रल बैंक का भी कंपनी पर 816 करोड़ रुपये कर्ज है। इन बैंको के अलावा पीएनबी का 743 करोड़ रुपये, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का 608 करोड़ रुपये और डीबीएस बैंक का 243 करोड़ रुपये का भी लोन रूचि सोया इंडस्ट्री पर है।
( न्यूज सोर्स : जनसत्ता )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2oUq5qn
via
IFTTT
Social Plugin