पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र), NIT:

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिरला मेंं आर.बी.एस. के डॉ. रिंकु कायथ व र्फामासिस्ट अश्विन द्वारा आशा सहयोगियों एवं आशाओं को जन्मजात विकृति से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया। मलेरिया से संबंधित जानकारी दी गई। सी. बेक फार्म फैमिली फोल्डर सर्वे प्रशिक्षण दिया गया और आशा सहयोगी चयन प्रक्रिया हेतु समस्त अधिकारी एवं आशा सहयोगियों व आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थित में बी.सी.एम. सुरेखा परिहार के द्वारा विज्ञप्ति चश्मा की गई तथा आशा सहयोगी चयन हेतु आवेदन कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रशिक्षण डॉ. ए. के. पटेल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बी.पी.एम. अमरसिंह बी. सी. एम. डॉ. सुरेखा परिहार, बीएएम लक्ष्मण शिवले एवं समस्त आशा सहयोगी तथा समस्त आशा कार्यकर्ताएं (मैदानी अमला) उपस्थित रहा।
from New India Times https://ift.tt/2MfQRS0
Social Plugin