महात्मा गांधी की प्रतिमा पर लिखा 'राष्ट्रद्रोही'


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर सहित जिले में भी समारोह कार्यक्रम एवं रैली आयोजित की जा रही है। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मण बाग संस्थान स्थित बापू भवन में महात्मा गांधी के बड़ी तस्वीर पर अराजक तत्वों ने 'राष्ट्रद्रोही' लिख दिया। जयंती मनाने आए कांग्रेसियों ने जब यह देखा तो उनका क्रोध भड़क उठा और कांग्रेसियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।


जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। इसकी खबर मिलते ही बिछिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और 'राष्ट्रद्रोही' शब्द को मिटवाया गया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। कांग्रेस के रामकीर्ति शर्मा ने कहा है कि इसकी शिकायत कलेक्टर एवं कमिश्नर से की जाएगी। ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।


बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी जंयती मनाने जब कांग्रेसी लक्ष्मण बाग स्थित बापू भवन में लगे महात्मा गांधी के फ्लैक्स के पास पहुंचे तो उसपर 'राष्ट्रद्रोही' लिखा देख भड़क गए है। कांग्रेसियों ने पहले महात्मा गांधी की तस्वीर में पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी।
( न्यूज सोर्स : पत्रिका )

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30NtAMy
via IFTTT