संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

नवरात्र पर्व को लेकर नगर आमानगंज में हर्ष और उल्लाश उमंग का जोश बढ़ता ही जा रहा है। जगह-जगह बिराजी देवी पंडालों में नगर के मंदिरों में महाआरतीयों का शिलशिला जारी हो चुका है और देवी मैया को छप्पन भोग लगाये जा रहा है मन्दिरो में सुबह से देवी दर्शन एबम जल चढ़ाने के लिए भक्तों का तांता लग रहा है ज्वाला माई खेर माता चंडी माता आसमानी माई अन्धरखुआ देवी माई सन्तोसी माई शारदा माई की मढिया में आरती में जन सैलाब भारी संख्या में उमड़ता है सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुचकर आरती का लाभ लेते है साथ ही नगर के मन्दिरो में पुलिस व्यबस्ता भी कड़ी रहती ताकि कोई असमाजिक तत्व इस पर्व पर आस्माजिकता न फेला सके बही नगर के फुहारा गांधी चोक स्टेट बैंक नगर परिषद मटकी चौराहा नया बस स्टैंड देवी पंडालों में बिराजी माता रानी की भव्य प्रतिमा झांकी आकर्षण का केंद्र बन रही है साथ ही नया बस स्टैंड आमानगंज में बिराजमान की गई रामाधार मित्रमण्डली कमेटी द्वारा अष्टभुजी माँ जगतजनन्नी की मूर्ति कोमी एकता की प्रतीक बन रही इस पंडाल में हिन्दू मुस्लिम एकता सद्भावना अखंड देश ह्रदय प्रदेश की कोमी भाबना को बना कर इन नवरातों माता रानी के प्रसाद की व्यवस्ता मुस्लिम बन्धु बल्लू भाई जान रमजान खान सप्पू भाई जान मुनीर खान द्वारा की जाती है।
from New India Times https://ift.tt/2LNN8fr
Social Plugin