रिलायंस जियो के किफायती स्मार्ट फीचर फोन Jio Phone को इस त्योहारी सीज़न में 699 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी जानकारी Reliance Jio ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी। जियो फोन को जुलाई 2017 में 1,500 रुपये में लॉन्च किया गया था।
अब टेलीकॉम कंपनी ने ऐलान किया है कि जियो फोन को मात्र 699 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की यह कीमत "Jio Phone Diwali 2019" ऑफर का हिस्सा है।जियो फोन दिवाली 2019 ऑफर के तहत, जियो फोन की कीमत 699 रुपये तय की गई है। रिलायंस जियो की ओर से जियो फोन को चार्ज करने पर ग्राहकों को 700 रुपये का फायदा होगा। अतिरिक्त डेटा के लिए ग्राहकों को पहले सात रीचार्ज कराने होंगे। इसके बाद कंपनी 99 रुपये का डेटा अकाउंट में जोड़ देगी। नया ऑफर 4 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2nB29bt
via IFTTT
Social Plugin