हनी ट्रैप: जेल में पाचों सुंदरियां 2 दिन से चुप हैं, रिमांड में काफी उपद्रव किया था | INDORE NEWS

इंदौर। हनीट्रैप कांड में जेल भेजी गई आरोपित पांचों महिलाओं को जेल में अलग-अलग रखा गया है। जेल सूत्रों के अनुसार आरोपित श्वेता स्वप्निल जैन, मोनिका, आरती, बरखा और श्वेता विजय जैन को मंगलवार को जेल में लाया गया था। पुलिस रिमांड में एक साथ रही पांचों का साथ जेल में छूट गया है। तलाशी और जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद पांचों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है।

मंगलवार को किसी से बात नहीं की, बुधवार को भी बाहर नहीं आईं 

जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में आने के बाद पांचों ने साथी कैदियों से भी बात नहीं की है और चुपचाप ही रह रही हैं। बुधवार को बैरक से बाहर भी नहीं आई। जेल प्रशासन ने एहतियातन प्रहरियों को उन पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है।

किसी विशेष खाने की मांग नहीं

जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में भोजन के लिए भी पांचों ने किसी तरह की कोई विशेष मांग नहीं की है। जेल में सभी कैदियों को दिए जाने वाला भोजन ही पांचों को दिया गया।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2nUUeG7