इंदौर। लसूड़िया थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दो लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि दोनों ने एक साजिश के तहत उसे 'लुटेरी दुल्हन' बताकर न्यूज बनाई और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया।
पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस फाइल किया है
टीआई संतोष दूधी के मुताबिक, कविता सिंह (Kavita Singh) निवासी विजय नगर की शिकायत पर आरोपित मधूसूदन सिंह और विशाल गंगले (Madhusudan Singh and Vishal Gangale) के खिलाफ केस दर्ज किया है। कविता ने बताया कि पति प्रकाश सिंह (Prakash Singh) द्वारा प्रताड़ित करने पर वह बहन और जीजा के पास रहती है। उसके द्वारा घरेलू हिंसा का केस भी दायर किया गया है।
समझौता करने फर्जी न्यूज बनाकर यूट्यूब पर डाल दी
आरोपितों ने समझौता करने की नीयत से विशाल गंगले व पायल नामक एंकर के साथ मिलकर खबर बनाई कि 'देश की सेवा करने वालों की जान लुटेरी दुल्हन के हाथों में है'। आरोपितों ने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया और उसकी लिंक कविता को भेज दी। कविता के मुताबिक, उसे आशीष चौहान नामक युवक ने पत्रकार बताकर धमकाया और समझौता करने का दबाव बनाया।from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2lfa0Kl

Social Plugin