![]() |
| image : Patrika |
मध्यप्रदेश हनीट्रैप मामले में गिरफ्तारी आरोपियों ने पुलिस के सामने कई दिग्गजों के नाम लिए हैं। पुलिस अभी तक उन नामों पर चुप्पी साधी हुई है। लेकिन नाम के खुलासे के बाद कई सफेदपोश बेनकाब हो जाएंगे। इनकी गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस के दिग्गज नेता हमलावर हैं और बीजेपी के साथ इनका संबंध जोड़ रहे हैं। अंदर ही अंदर कई बीजेपी नेताओं के नाम उछाले जा रहे हैं, जिससे अब संघ भी चिंतित हो गई है।
भाजपा नेताओं के नाम हनी ट्रैप में आने से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ चिंतित हो गया है। पत्रिका न्यूज के अनुसार संघ ने मध्यक्षेत्र इकाई से इसकी रिपोर्ट तलब की है। क्षेत्र के प्रचारक दीपक विस्पुते इस संपूर्ण मामले की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट नागपुर मुख्यालय को भेजेंगे। पिछली कुछ घटनाओं में कुछ पदाधिकारियों की संलिप्तता के कारण संघ को दिक्कत का सामना करना पड़ा है।
हनीट्रैप मामले में संघ यह देख रहा है कि उनके किसी पदाधिकारी की तो इसमें भूमिका नहीं है। बताया जाता है कि आरती दयाल के छतरपुर से संबंध रहे हैं। आरती संघ के कार्यक्रमों में भाग भी लेती रही है। हालांकि संघ ने इन तथ्यों को नकार दिया है। लेकिन इस खुलासे से हड़कंप है। क्योंकि इस मामले की एक आरोपी बीजेपी नेता घर ही किराए पर रहती थी। इसके साथ ही अन्य बीजेपी नेताओं के नाम उछाले जा रहे हैं।
(न्यूज सोर्स : पत्रिका न्यूज)
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2lf960p
via IFTTT

Social Plugin