जाने कैसे रिकॉर्ड करें WhatsApp कॉल


आज हम आपको जानकारी मुहैया कराएंगे कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड और आईफोन (iPhone) पर WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। एंड्रॉयड और आईफोन (iPhone) में WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने के दो विकल्प हैं।

मैक की मदद से ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp कॉल
1) आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से Mac से कनेक्ट करें।
2) आईफोन पर दिख रहे 'Trust this computer' पर क्लिक करें। अगर आप पहली बार फोन को कनेक्ट कर रहे हैं तो।
3) मैक पर QuickTime को खोलें।
4) फाइल सेक्शन में आपको न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग विकल्प का विकल्प मिलेगा।
5) क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन के साथ नीचे की तरफ इशारा कर रहे arrow पर क्लिक करें और iPhone विकल्प को चुने।
6) इसके बाद क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें।
7) इसके बाद अपने व्हाट्सऐप से कॉल मिलाएं।
8) जैसे ही आप कनेक्ट हो जाएं, यूजर आइकन को एड कर लें। इसके बाद उस व्यक्ति का नबंर चुने जिनसे आप बात करना चाहते हैं। इसके बाद यह आपके कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।
9) कॉल समाप्त होने के बाद रिकॉर्डिंग को बंद करें और फाइल को मैक पर सेव कर लें।

एंड्रॉयड पर ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp कॉल
1) सबसे पहले क्यूब कॉल रिकॉर्डर (Cube Call Recorder) को डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने के बाद व्हाट्सऐप पर जाएं।
2) इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल लगाएं जिससे आप बात करना चाहते हैं।
3) अगर आपको कॉलिंग के दौरान क्यूब कॉल विजेट दिखाई देता है तो इसका मतलब यह आपके फोन में काम कर रहा है।
4) अगर आपको error शो होता है तो एक बार फिर क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें। इस बार आपको ऐप के सेटिंग सेक्शन में जाना है और यहां आपको वॉयस कॉल में Force VoIP पर क्लिक करना है।
5) एक बार फिर व्हाट्सऐप से कॉल लगाएं और देखें कि क्या अब क्यूब कॉल रिकॉर्डर का विजेट शो हो रहा है या नहीं।
6) अगर आपके फोन में दोबारा error दिखाता है तो इसका मतलब यह आपके फोन पर काम नहीं करेगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NWyTqd
via IFTTT