PMC Bank के पूर्व प्रबंधन और प्रवर्तकों के खिलाफ FIR दर्ज


मुंबई पुलिस ने सोमवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंकके पूर्व प्रबंधन और एचडीआईएल के प्रवर्तकों के खिलाफ एफआईआर  दर्ज की. इस मामले की जांच एसआईटी करेगी. रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक की शिकायत के आधार पर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अधिकारियों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि 2008 से बैंक का घाटा 4,355.46 करोड़ रुपये हो चुका है. बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह, प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा एचडीआईएल के निदेशक वाधवन का नाम एफआईआर में है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2oHunRM
via IFTTT