एआईएमआईएम के अध्यक्ष
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को ‘भारत का पिता' (फादर ऑफ इंडिया) कहने पर बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को देश के महान अतीत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में जानकारी नहीं है.
ओवैसी ने कहा कि
जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे भारतीय राजनीति के दिग्गजों को भी देश का पिता नहीं कहा गया.
उन्होंने आरोप लगाया,
‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी को देश का पिता कहा है. वह जाहिल हैं. उन्हें कुछ नहीं पता. उन्हें महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें भारत के महान अतीत के बारे में, हमारे स्वतंत्रता संघर्ष के बारे में कुछ नहीं पता और वह उन्हें (मोदी को) देश का पिता कहते हैं.'
ओवैसी ने कहा कि
मोदी और महात्मा गांधी की तुलना नहीं की जा सकती. गांधीजी ने राष्ट्रपिता की उपाधि अर्जित की थी. हालांकि उन्होंने कहा कि वह मोदी की तुलना एल्विस प्रेस्ली के साथ करने पर ट्रंप से सहमत हैं.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2lQIeEp
via
IFTTT
Social Plugin