मप्र स्टेनोग्राफर्स संघ संघर्ष के लिये तैयार | MP Stenographers Sangh

भोपाल। स्टेनोग्राफर्स संघ, मप्र की प्रांतीय बैठक 14 सितम्बर को मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ, भोपाल में सम्पन्न हुई। 

बैठक में सरकार को वचन पत्र में दिये संवर्ग की मांगों की पूर्ति के वचन पर शासन का ध्यान आकर्षित कराते हुये पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा दी गई आश्वस्ति का स्मरण भी कराया गया। बैठक में प्रांताध्यक्ष एमएस मेवाड़ ने संघ गतिविधियों, सौंपे गए ज्ञापनों और संघर्ष की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। संघ की प्रमुख मांग वेतन विसंगति की है, जिसमें छटवें वेतनमान अनुसार स्टेनोग्राफर्स को प्रवेश वेतनमान में ग्रेड पे 3600 दिये जाने और स्टेनोटाईपिस्ट को ग्रेड पे 2800 दिये जाने की मांग की जा रही है।

ज्ञातव्य है कि, स्टेनोग्राफर काॅडर पिछले 25 वर्षों से वेतन विसंगति का शिकार है और संख्या के लिहाज से प्रदेश का सबसे छोटा काॅडर है। बैठक में संभाग और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने शिरकत की। प्रतिवेदन योगेन्द्र सिंह पवार, होशंगाबाद ने बनाया। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2LuGVVD