मध्य प्रदेश के हर गर्ल्स कॉलेजों में खुलेगी महिला पुलिस चौकी | MP NEWS

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने गर्ल्स कॉलेजों (Girls colleges) में पुलिस चौकी खोलने के लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। उन्हें बताया गया है कि वचन पत्र में कॉलेजों में सुरक्षा एवं निगरानी के लिए चौकी खोलने की आवश्यकता है,

इसलिए कॉलेजों व हॉस्टल (Colleges and hostels) की सुरक्षा निगरानी के लिए निर्देश जारी किए जाएं। विभाग के महिला चौकी की स्थापना करने की बात सरकार के वचन पत्र में शामिल है। इसके लिए विभाग ने शहर के नूतन गर्ल्स कॉलेज, गीतांजली गर्ल्स कॉलेज (Nutan Girls College, Gitanjali Girls College) सहित अन्य प्रमुख कॉलेजों के अलावा प्रदेशभर के विभिन्न कॉलेजों की लिस्ट भी भेजी है। विभाग ने प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि कॉलेजों में छात्राओं, महिलाओं की कमेटी बनाई जाए और उनकी बैठक आयोजित कर सुरक्षा संबंधी सुझाव प्राप्त करें। 

इनको लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर चर्चा कर जरूरी कार्रवाई करें। सीसीटीवी ( CCTV) लगवाएं।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/30iZnd1