सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में गुरुवार रात 10 बजे नागिन डांस करने के दौरान सिर के बल गिरे एक शख्स की मौत हो गई। डॉक्टर (doctor) के मुताबिक ब्रेन हेंम्रेज (Brain hemorrhage) से उसकी मौत हुई है।
इस मामले में कोई शिकायत या शंका न होने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। शुक्रवार शाम सोशल मीडिया में कटिया निवासी गुरुचरण पिता राजकुमार ठाकुर (Gurucharan father Rajkumar Thakur) (30) की नागिन डांस करते हुए मौत होने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो की सत्यता जानने कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर से बात की गई तब मामला स्पष्ट हुआ। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास भी यह वीडियो आया था।
जब जांच की गई तो पता चला कि कटिया गांव में गणेश उत्सव के दौरान गुरुवार दोपहर प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद रात 10 बजे डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डांस करने का शौकीन गुरुचरण यहां नागिन डांस कर रहा था।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/30gz9TF

Social Plugin