भोपाल। इस महीने नए टैरिफ से बिजली बिल बांटे जाएंगे। इन नई दराें के बिलाें के जनरेट हाेने का सिलसिला 4 सितंबर से शुरू हाे जाएगा। बिजली कंपनी ने नए टैरिफ के लिहाज से साॅफ्टवेयर में भी बदलाव कर लिया है।
कंपनी के अधिकारियाें का कहना है कि कंपनी के पाेर्टल पर बिल केलकुलेटर की सुविधा उपलब्ध है। यदि उपभाेक्ताओं काे बिल के केलकुलेशन में संदेह हाे ताे वे जाेन दफ्तराें या कंपनी के काॅल सेंटर के नंबर 2551912 या 18002331912 पर संपर्क कर सकते हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर 15.50 रु. महंगा
इधर एक सितंबर से घरेलू गैस सिलेंडर 15.50 रु. महंगा मिलेगा। एक सितंबर से इसके दाम 581.00 से 596.50 रुपए हाे गए हैं। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1011 से 1061.50 रु. कर दिए गए हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2jU3PuK

Social Plugin