अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

थाना मोहम्मदपुर खाला के छेदा चौकी में रविवार को मोहर्रम तथा गणेश चतुर्दशी के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित गई। बैठक के दौरान शांति पूर्वक मोहर्रम का पर्व मनाने की अपील की।

थाना प्रभारी मनोज शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों की पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने मोहर्रम और गणेश चतुर्थी का त्यौहार आपसी सौहार्द और शांति पूर्वक ढ़ंग से सम्पन्न कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले हर त्यौहार शांतिपूर्वक मनाते आए हैं, वैसे ही इस बार भी भाई चारगी के साथ पर्व को मनाएं।एक दूसरे के त्योहारों का ख्याल रखें और माहौल बिगाड़ने तथा बच्चा चोरी अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख उनकी सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर चौकी प्रभारी छेदा अमर बहादुर सिंह व गणमान्य लोग मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2ljUGM8