MG Hector की बुकिंग दोबारा हुई शुरू


MG Motors ने हाल ही में अपने पहले वाहन के तौर पर MG Hector को लांच किया था। शुरुआती दौर में ही इस SUV को लोगों ने काफी पसंद किया और पहले राउंड में ही इस एसयूवी ने तकरीबन 28,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली थी। जिसके बाद कंपनी ने इस SUV की बुकिंग को रोक दिया था।


अब कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग दोबारा शुरु की है लेकिन साथ ही इसकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी कर दी है।आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत कंपनी ने महज 12.18 लाख रुपये तय की थी। लेकिन अब MG Hector की शुरुआती कीमत बढ़कर 12.48 रुपए कर दी गई है। यानी कि 29 सितंबर के बाद से जिन लोगों ने इस एसयूवी की बुकिंग की है उन्हें अब एंट्री लेवल वैरिएंट में तकरीबन 30 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2nPUWDO
via IFTTT