इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में दो युवकों ने रेस्त्रां में तोड़फोड़ कर दी और कर्मचारी को चाकू मारकर फरार हो गए। आरोपित युवक सेंडविच (Sandwich) खाने आए थे, लेकिन रेस्त्रां संचालक ने ऑर्डर लेने से इंकार कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक राहुल नंदराम मुकाती (Rahul Nandram Mukati) निवासी हातोद की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राहुल मूलतः अमझेरा का रहने वाला है और सुंदरम कॉम्प्लेक्स (Sundaram Complex) में केटली (Kaitley Cafe INDORE) नाम से कैफे संचालित करता है। उसने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने पहले मैगी का ऑर्डर दिया, फिर सेंडविच मांगा। राहुल ने यह कहते हुए ऑर्डर लेने से मना कर दिया कि कैफे बंद करने का समय हो गया है।
इस पर गुस्साए युवकों ने विवाद किया और कर्मचारी पंकज भावसार के पैर में चाकू मार दिया। पथराव कर रेस्त्रां के कांच फोड़ दिए और बाइक से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। पुलिस हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2QiMYkM

Social Plugin