जमाना बदल रहा है। लोग अब बैंक एफडी के साथ कॉरपोरेट डिपॉजिट स्कीम (एफडी) में भी निवेश करने लगे हैं, कारण यह कि कॉरपोरेट डिपॉजिट स्कीम में ब्याज बैंक से काफी ज्यादा होता है और शेयर बाजार की तुलना में रिस्क काफी कम होता है।
हॉकिंस कुकर ने किया है 10.50% ब्याज का ऐलान
किचन अप्लायंस फर्म हॉकिंस कुकर ने कॉरपोरेट डिपॉजिट स्कीम (एफडी) का एलान किया है। कंपनी का एफडी प्लान 12 महीने से 36 महीने की अवधि के लिए है, जिसमें सालाना ब्याज 10.50 फीसदी तक मिलेगा। कंपनी की यह स्कीम 18 सितंबर यानी से खुल गई है। बता दें कि ज्यादातर बैंक 1 साल से 3 साल तक की एफडी पर 7.50 फीसदी या इससे कम ही ब्याज देते हैं, ऐसे में यह नई स्कीम मंदी के दौर में ज्यादा रिटर्न पाने के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
एमएए (स्टेबल) रेटिंग / कितनी अवधि पर कितना ब्याज
कंपनी की एफडी स्कीम को रेटिंग एजेंसी इकरा से एमएए (स्टेबल) रेटिंग मिली है। यह रेटिंग ‘हाई क्वालिटी और लो क्रेडिट रिस्क’ को दर्शाती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में 54.20 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है।
12 माह की एफडी पर 10 फीसदी,
24 माह की एफडी पर 10.25 फीसदी और
36 माह की एफडी पर 10.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
नियम व शर्तें
इस एफडी को दो तरह से कराया जा सकता है। पहले में पैसा एक साथ मेच्योरिटी पर लिया जा सकता है। वहीं दूसरा तरीका यह है कि ब्याज को बीच बीच में लिया जा सकता है और मूलधन मेच्योरिटी के समय मिल जाएगा। इसमें आपको कम से कम 25 हजार रुपये निवेश करना होगा। इसके बाद 1000 रुपये के गुणक में और ज्यादा भी निवेश कर सकेंगे। निवेश की अवधि 1 साल, 2 साल और 3 साल की होगी।
अगर मेच्योरिटी पर पैसे लें
अवधि ब्याज दर कम से कम निवेश मेच्योरिटी अमाउंट
12 माह 10 25000 रुपये 27618 रुपये
24 माह 10.25 25000 रुपये 30661 रुपये
36 माह 10.50 25000 रुपये 34210 रुपये
अगर बीच बीच में ब्याज चाहिए
वहीं, अगर बीच बीच में आपको ब्याज चाहिए तो यह हर 6 महीने पर आपको मिलेगा। इसे निवेश अवधि के दौरान 30 सितंबर और 31 मार्च को ले सकते हैं। कंपनी की एफडी स्कीम के जरिए 23.66 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें मेंबर्स से 6.76 करोड़ और पब्लिक से 16.90 करोड़ रुपये जुटाया जा सकता है।
गत 4 वित्त वर्षों से लगातार ग्रोथ कर रही कंपनी
पिछले 4 वित्त वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक, हॉकिन्स का मुनाफा साल दर साल बढ़ा है। मार्च 2016 में कंपनी का मुनाफा टैक्स घटाने के बाद 40.90 करोड़, मार्च 2017 में 47.42 करोड़ लाख, मार्च 2018 में 48.68 करोड़ और मार्च 2019 में 54.22 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
(कानूनी सूचना: किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह कर लें। निवेश में अपनी तरह के जोखिम जुड़े रहते हैं। भोपाल समाचार आपको हॉकिंस कुकर में निवेश करने के लिए ना तो प्रेरित करता है और ना ही हॉकिंस कुकर की समीक्षा को अंतिम एवं पूर्ण होने का दावा करता है।)
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2LExYJv

Social Plugin