INDORE NEWS : सोनकच्छ में कालीसिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर

इंदौर। शहर में रविवार को एक बार पुन: बारिश का दौर प्रारंभ हुआ। सुबह लगभग 11 बजे से हल्की बारिश प्रारंभ हुई जो 12 बजे के आसपास तेज बारिश में बदल गई। इसके बाद से शाम तक लगातार पानी बरसता रहा। इसके साथ ही मालवा-निमाड़ के अनेक क्षेत्रों में भी रविवार को बारिश हुई। 

बारिश के चलते सोनकच्छ में कालीसिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर जिले में इस सीजन के दौरान अब तक 35 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। इंदौर में औसत बारिश का आंकड़ा 35 इंच ही रहता है अत: अब बरसने वाला पानी अतिरिक्त होगा। वैसे मौसम जानकारों के अनुसार इस बार इंदौर में बारिश का आंकड़ा 40 इंच को पार कर सकता है।

वहीं रविवार को तेज बारिश के चलते सोनकच्छ में कालीसिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कालीसिंध में जलस्तर बढ़ने से निचली बस्तियों में पानी भर गया। नदी किनारे स्थित मंदिर-मस्जिद भी बाढ़ की चपेट में आ गए। सोनकच्छ से आसपास के ग्रमीण क्षेत्रों के रास्ते बंद हो गए। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2LAJaWm