अरेस्ट वारंट जारी होते ही लापता हुए आज़म खान



समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान चोरी, जमीन कब्जाने और डकैती के करीब 80 से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं. आजम खान ने पांच मामलों में अग्रिम जमानत की जो याचिका दायर की थी कोर्ट ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया है और उनकी गिरफ़्तारी का वारंट जारी करी दिया है. वारंट जारी होते ही आज़म खान उत्तर प्रदेश से ही गायब हो गए गए है. 



इस समय आज़म खान कहाँ है किसी को नहीं पता. उत्तर प्रदेश का वो आज़म खान जिसकी आवास से अफसर शाही के पासीने छूट जाते थे,उत्तर प्रदेश का वो आज़म खान जिसके आने से अधिकारीयों की नींदें उड़ जाया करती थी,उत्तर प्रदेश का वो आज़म खान जो प्रशाशन को अपनी जेब में रख कर चलता था, उत्तर प्रदेश का वो आज़म जिसकी पूरे प्रदेश में तूती बोलती थी, आज उसी आज़म खान की बोलती बंद है. उत्तर प्रदेश का वही आज़म खान आज कानून के डर भागा हुआ है, आज वही आज़म खान उतर प्रदेश से घायब हो गया है.



दरअसल आज़म खान पर चोरी, जमीन कब्जाने और डकैती के करीब 80 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके है. चुनावी आचार संहिता के मामले भी आज़म खान पर चल रहे हैं. आजम खान के विधायक बेटे, सांसद पत्नी और भाई के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुके है. आपको बता के गिरफ़्तारी वारंट आजम खान के घर पर चस्पा हो चूका है. पुलिस की टीम आजम खान की तलाश में जुट गयी है. ( न्यूज़ सोर्स : टीवी 9 भारतवर्ष )


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/302lqzs
via IFTTT