ग्वालियर। स्कूल में 12 साल की छात्रा की पीठ व शरीर पर हाथ लगाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने शिक्षक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 30 जुलाई की है। छात्रा के घर पर बताने पर परिजन स्कूल पहुंचे थे।
जिस पर प्रचार्य व प्रबंधन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। अभी परिजन को पता लगा कि आरोपित शिक्षक दूसरे स्कूल में पढ़ा रहा है और उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह थाटीपुर थाने पहुंचे। बताया गया है कि थाटीपुर शासकीय स्कूल में 12 वर्षीय रानी (परिवर्तित नाम) कक्षा 6 की छात्रा है। 30 जुलाई को छात्रा ने अपने घर बताया कि शिक्षक कृष्णपाल सिंह राजपूत (Krishnapal Singh Rajput) उसकी पीठ व हाथ पर हाथ फेरता है। जो उसे अच्छा नहीं लगता। इस पर परिजन स्कूल पहुंचे और शिकायत की। स्कूल से भी कार्रवाई का आश्वासन मिला। पर स्कूल ने न तो पुलिस को सूचना दी न ही कोई एक्शन लिया।
इस दौरान शिक्षक खुरैरी गांव के शासकीय स्कूल में ट्रांसफर लेकर नौकरी करता रहा। जब परिजन को यह पता लगा तो उन्होंने वापस थाना पहुंचकर शिकायत की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2nicicj
Social Plugin