ओडिशा में कटा अब तक का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान, जाने कितनी थी चालान की कीमत


ओडिशा के संभलपुर रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। संबलपुर जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बाद एक ट्रक ड्राइवर पर पिछले हफ्ते 86,500 रुपए का जुर्माना लगा। ट्रक ड्राइवर अशोक जादव पर तीन सितंबर को जुर्माना लगाया गया था। लेकिन, शनिवार शाम को चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

ड्राइवर द्वारा कुछ दस्तावेज पेश किए जाने के बाद मामला 70,000 रुपए में निपटाया गया। अशोक द्वारा जुर्माना अदा करने के बाद ट्रक को 6 सितंबर को छोड़ा गया। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर NL01 G1470 नगालैंड का है। अशोक पर अनधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने के लिए (5,000 रु), बिना लाइसेंस के लिए (5,000 रु), ओवरलोडिंग के लिए (56,000 रु), आयाम अनुमानों से अधिक ले जाने के लिए (20,000 रु) और सामान्य अपराध के लिए (500 रु) का जुर्माना लगाया गया। चालक को 86,500 रुपए जुर्माना भरना था। लेकिन ड्राइवर ने अधिकारियों से काफी बहस की, जिसके बाद 70 हजार रु. चुकाए। ट्रक नागालैंड की एक कंपनी बीएलए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर था। ट्रक में जेसीबी मशीन लोड थी, जिसे छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था। ( न्यूज़ सोर्स : वनइंडिया )

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NOFyTr
via IFTTT