शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिलाष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार लगातार जनता के साथ धोखा कर रही है। चुनाव में किये अपने वादों से कांग्रेस मुकर रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के युवाओं के साथ वादाखिलाफी करने का काम इस सरकार ने किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेधावी छात्र छात्राओं को भाजपा सरकार ने लेपटॉप देने का काम किया था जिसे कमलनाथ सरकार ने पूरी तरह बन्द कर दिया है। प्रदेश सरकार सिर्फ लूट मचाने में लगी है। श्री कमलनाथ ने चुनाव के पहले युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन बेरोजगार युवाओं को न नोकरी मिल रही है और न भत्ता। सरकार ने कदम कदम पर युवाओं को छलने का काम किया है।
संभाग और जिला स्तर पर बनेगी आंदोलन समिति
डॉ अभिलाष पांडेय ने बताया कि युवा मोर्चा युवाओं और आम जनता के हित की लड़ाई लड़ने के लिए मध्यप्रदेश में आंदोलन एक चरणबद्ध रूप से करेगा। आंदोलन के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन समिति बनाई गई है। प्रदेश भर में आंदोलन के सफल क्रियान्वयन के लिए संभाग तथा जिला स्तर पर भी समितियों का गठन होगा, इसके लिए आंदोलन समितियों का गठन किया जाएगा। ये समितियां अपने अपने क्षेत्रों में लगातार कांग्रेस की सरकार के खिलाफ और जनता के हितों के लिए आंदोलन संचालित करेंगी।
from New India Times https://ift.tt/2Lv7zg5
Social Plugin