चिन्‍मयानंद के बाद दुष्‍कर्म कांड में फरार विधायक की कुर्की में पुलिस ने उखाड़े चौखट-किवाड़......


यौन शोषण के आरोप में उत्‍तर प्रदेश में चिन्‍मयानंद की गिरफ्तारी के बाद अब बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक अरुण यादव पर भी देह व्‍यापार व दुष्‍कर्म के एक मामले में काननू का शिकंजा कसता जा रहा है। आरा कोर्ट ने उनके विरुद्ध शनिवार को कुर्की-जब्ती का वारंट जारी कर दिया।


आदेश के आधार पर रविवार की दोपहर पुलिस विधायक अरुण यादव के लसाढ़ी और अगिआंव गांव स्थित आवास पर कुर्की करने पहुंची। गड़हनी थाने के लसाढ़ी गांव स्थित आरोपी विधायक के पैतृक घर पर लाव-लश्कर के साथ पहुंची पुलिस ने दरवाजा एवं खिड़की तक उखाड़ डाले। इस दौरान विधायक के पैतृक घर से कोई महंगा सामान पुलिस के हाथ नहीं लग सका। दरवाजा एवं खिड़की समेत चौकी, पलंग, गेट, सोफा एवं टेबुल आदि सामानों को जब्त कर लिया गया। करीब दो घंटे तक कुर्की-जब्ती की कार्रवाई चली। पुलिस गैस कटर भी लेकर गई थी। कुल 26 प्रकार के सामान जब्त किए गए।
न्यूज सोर्स : जागरण

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2QoXKWI
via IFTTT