हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

सेंट बिलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस गणेशपुर लहरपुर के सभागार में फ्यूचर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन पायनियर परिवार (अंग्रेजी/हिंदी दैनिक समाचार पत्र) की ओर से किया गया। कार्यक्रम में लहरपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सबाहत इफ्तिखार (संचालिका सेंट बिलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस), मुख्य अतिथि डॉक्टर रहीश सिंह (इंटरनेशनल काउंसलर एवं वरिष्ठ पत्रकार, इतिहासकार), विशिष्ट अतिथि पंकज सिंह गौर (ब्यूरो चीफ पायनियर, राष्ट्रीय सहारा समय न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश उत्तराखंड), अतिथि प्रीतेश दीक्षित (फिल्म व विज्ञापन एडिटर) रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंह आचार्य व हसीन अंसारी ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहीश सिंह ने आयोजित फ्यूचर काउंसलिंग वर्कशॉप में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमें जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो हमें एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा एक विचार बनाना होगा और उस विचार को अपना जीवन बनाना होगा उसके बारे में उसके सपने देखो उस विचार को जियो अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से में उस विचार को बस जाने दो और बाकी अन्य विचार जो आपके मस्तिष्क में चल रहे हैं उन विचारों को किनारे रख दो यही मात्र एक ऐसा मार्ग है जो कि सफलता की मंजिल पर हमें पहुंचाता है हमें सफल होने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा एक मार्ग चुनना होगा एक विचार चुनना होगा तभी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर पवन कुमार आई० ए० एस० प्रशिक्षु, हरीश रस्तोगी सामाजिक कार्यकर्ता, प्रमोद मिश्रा वरिष्ठ शिक्षक, अवधेश कुमार अवस्थी प्रधानाचार्य आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रबंधक प्रभात इंटर व डिग्री कॉलेज, वीरेंद्र पुरी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, शहंशाह आलम, हासिम उमर, रामसेवक, राशिद अली, ज्ञानेंद्र प्रताप वर्मा, सना परवीन आदि ने अपना योगदान दिया।

आयोजित कार्यशाला में प्रधान संघ अध्यक्ष रमा निकेतन सिंह, जावेद खान (प्रधानाचार्य सेंट बिलाल इंटर कॉलेज) मो० हाशिम अंसारी पत्रकार, धर्मेंद्र पत्रकार, वरिष्ठ शिक्षक विजय निगम, वरिष्ठ शिक्षक मुन्ना लाल त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नफीस अहमद, वरिष्ठ शिक्षक अमोल मिश्रा, शहरुल खान, अंकित मेहरोत्रा, समरीन नाज, इरम फातिमा, सना परवीन, धनंजय सिंह, अंशु पांडेय, उन्नति मेहरोत्रा, समेत अन्य अध्यापक गण, पत्रकार एवं सम्मानित नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/34L3iOh
Social Plugin