अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

बिहार प्रदेश हलवाई महासभा की ओर से कल बुधवार 4 नवंबर को श्री गणपति जी के पूजा-पाठ, आरती पटना के ‘रेड कारपेट द पार्टी पैलेस’ में आयोजित किया गया। समाज में दुखद घटना होने के कारण गणपति पूजन सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जेडीयू विधायक श्याम रजक गणेश भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए पूजा में सम्मिलित हुए।11:00 बजे सुबह से शाम 5:00 बजे तक गणपति जी के भंडारा का भी आयोजन किया गया था। कल देर शाम दीघा घाट में गणपति जी का विसर्जन नम आंखों से किया गया।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, बिहार प्रदेश महासचिव, राज गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार गुप्ता, कुमार शशिकांत उर्फ मुन्ना जी, राजकिशोर साहा, संजीव कुमार साहा, संजय जी, अशोक कुमार, मुकुल जी, शंभू जी, चुन्नू जी, जूनी फर्नीचर वाले, सुमित फ्लावर, ए के गुप्ता सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।
from New India Times https://ift.tt/2ZGywX8
Social Plugin